कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत का विभिन्न समस्याओं को लेकर दरभंगा जिलाधिकारी राजीब कुमार रौशन से मिले अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार

60



अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा बीते दिन कुशेश्वरस्थान विधानसभा का दो दिवसीय दौरा के दौरान विभिन्न प्रकार की जनसमस्याओं हमारे पास तक आया उस बिंदु को लेकर आदरणीय दरभंगा जिला अधिकारी महोदय को समर्पित किए वही श्री त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा में प्रत्येक रोज हत्या मर्डर और सड़क दुर्घटना चरम सीमा पर है इसलिए समस्तीपुर और दरभंगा जिला का बॉर्डर ठिठर चौक पर पुलिस चौकी प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर घाट को भवन निर्माण भूमि अंचलाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त और दरभंगा कुशेश्वर स्थान मुख्य मार्ग से तक जनताओं को सही सलामत पहुंचने के लिए झझरा से परकोलिया तक लगभग 20 साल से जर्जर सड़क को उच्चे कर निर्माण और चिगड़ी सिमराहा पंचायत अंतर्गत सिमराहा गांव के वार्ड नंबर 9 में विगत 3 से 4 साल बन्द पड़े पीएचडी विभाग से अर्ध निर्मित पानी टंकी को निर्माण करवाने की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी आदरणीय राजीव कुमार रोशन सर पत्र के आलोक में संबंधित अधिकारी को लेकर निर्देशित पत्र जारी करने हेतु ऑफिस अधिकारी को निर्देश दिए हैं। वही विगत दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत दरभंगा की बेटी अपर्णा कुमारी को लाभ हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु सिविल सर्जन डॉक्यूमेंट्री कार्य को पूरा कर प्रीत परिवार को लाभ देने का निर्देश दिए। दिलखुश कुमार अंकित कुमार राहुल कुमार प्रिंस कुमार दीपांशु कुमार सहित उपस्थित थे

Reported By Vipin | Darbhanga