कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक से मिले समाजसेवी पुत्र त्रिभुवन कुमार

52


अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा रविवार को अपने जन्मभूमि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के दर्जनों समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक भाई अमनभूषण हजारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएं। मुख्य रूप से पक्षमी प्रखण्ड क्षेत्र मुख्यालय से जुड़ने के लिए 1 झझरा से परकोलिया तक लगभग 20 साल से जर्जर सड़क निर्माण। 2 शाहपुर से सिमराहा अकोनमा से ठिठर चौक तक जर्जर सड़क निर्माण 3 शाहपुर से तस्मानपटी सनीचरा तक लगभग 20 साल से जर्जर सड़क निर्माण 4 कुशेश्वरस्थान विधानसभा में एक डिग्री कॉलेज 5 कुशेश्वरस्थान विधानसभा में एक स्टेडियम 6 दरभंगा समस्तीपुर जिला का बॉर्डर ठिठर चौक पर हॉस्पिटल ओर ओपी थाना का निर्माण। 7 सतिघाट चौक पर थाना का निर्माण 8 चिगड़ी मध्य विद्यालय का लगभग 15 साल से जर्जर भवन निर्माण 9 मध्य विद्यालय चिगड़ी का बाउंड्री बाल 10 प्राथमिक विद्यालय नारायपुर घाट का नया भवन निर्माण 12 प्राथमिक विद्यालय नारायपुर घाट का भूमि का बाउंड्री बाल। 13 सतिघाट से राजघाट धीमी से बन रहे सड़क निर्माण। 14 कुशेश्वरस्थान विधानसभा में किसानों को खाद की किल्लत का निदान करवाया जाय 15 समैला से शाहपुर निर्माणाधीन सड़क को दोनों साइड से तीन तीन फीट चौरीकारण किया जाय सहित मांग किये हैं वही स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी ने सभी मांगो को जनहित करार देते हुए निष्पादन करने का भरोसा दिलाये। जिलाजित कुमार ने कहा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चहेते को कॉन्टेक्टर बनाया है जो माननीय विधायक जी का लेटर पैड से कई बार मुख्यमंत्री जी को आग्रह करने के बावजूद भी कांट्रेक्टर अपने मनमानी से काम करता है जिस वजह से अभी तक सड़क निर्माण का 10% काम नहीं हो सका जबकि 24 महीना के अंदर पूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने का समय अवधि निर्धारित हैं।राम कुमार बबलू यादव रोहित यादव रविश यादव देवी लाल यादव मणिकांत पंडित भगीरथ पंडित दीपक पंडित गणेश यादव हरेराम कुमार सहित दर्जनों युवा साथियों जनहितकारी कार्य मे उपस्थित थे।