Site icon WC News

वार्षिक खेल महोत्सव दक्ष के माध्यम से स्कूली बच्चों को मिलेगा बड़ा प्लेटफार्म-जिला खेल पदाधिकारी

वैशाली। जिला में खेलकूद को बढ़ावा देने एवं स्कूली बच्चों को एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने को लेकर वार्षिक खेल महोत्सव दक्ष के आयोजन को लेकर वैशाली समाहरणालय सभागार में जिला खेल संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला खेल पदाधिकारी श्री राजीव कुमार के द्वारा बताया गया कि दक्ष का कार्यक्रम प्रखंड स्तर से प्रारंभ होकर जिला एवम प्रमंडल होते हुए राज्य स्तर पर आयोजित किया जाना है।इसमें बेहतर प्रदर्शन कर स्कूली बच्चों को भविष्य के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि दक्ष के अंतर्गत कुल 22 इवेंट होना है जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल ,वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो ,बैडमिंटन एवं कुश्ती जैसे इवेंट को प्रखंड स्तर पर अनिवार्य रूप से कराया जाना है । प्रतियोगिता में अंडर-14,अंडर-17,अंडर-19 की तीन श्रेणियां निर्धारित है जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे (बालक तथा बालिका)भाग ले सकेंगे । जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर खेल आयोजन 17 दिसंबर तक करा लिया जाना है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे जबकि थाना प्रभारी,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे। जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा इस खेल महोत्सव के कार्यक्रम को बेहतर रूप में संपन्न कराने की बात कही गई और इसके लिए प्रखंड स्तर पर बैठक करने तथा सभी विद्यालयों को सूचित कर देने की बात बताई गई। सभी प्रखंड में खेल आयोजन के लिए जगह चिन्हित कर लेने तथा प्रखंड स्तर पर सभी स्पोर्ट्स टीचर का सहयोग लेने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम जनवरी माह के पहले सप्ताह में कराया जाएगा ।बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को वार्षिक खेल महोत्सव के गाइडलाइंस की प्रति दी गई और इसे पढ़कर बेहतर आयोजन कराने तथा जिला स्तर पर होने वाले आयोजन के लिए प्रतिभागियों के नाम की अनुशंसा करने की बात कही गई ।उन्होंने बताया कि सभी इवेंट्स में बालक और बालिका अलग-अलग श्रेणी में भाग लेंगे।


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

Exit mobile version