आइए आपका है इंतजार,सज धज कर है बूथ तैयार किसकी होगी जीत,किसकी होगी हार,बस किजिए थोड़ा इंतजार

44

हाजीपुर(वैशाली)जिले में नगर पंचायत जन्दाहा,गोरौल और पातेपुर चुनाव को लेकर सज धज कर बूथ तैयार है।मतदाताओं को बेखौफ होकर वोट डालने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया गया।वहीं जिले के डीएम यशपाल मीणा,पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी ने गोरौल नगर पंचायत क्षेत्र के बूथ का जायजा लिया।वहीं जिले के जन्दाहा नगर पंचायत के कुल 14 वार्डों में लगभग जगहों पर बूथ तैयार हो गया है।बूथों पर मतदान कर्मी पहुंच गए हैं।पुलिस कर्मी भी काफी संख्या में चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं।जबकि वोट का समय शुरू होने में अब कुछ ही समय रह गया है।उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है।वहीं मतदाताओं की खामोशी उम्मीदवारों की बेचैनी बढा दी है।28 दिसंबर को आखरी चरण के होने वाले चुनाव का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है।वहीं मतदाताओं के घर-घर देर शाम तक उम्मीदवारों के समर्थक मंडरा रहे थे।हर कोई अपने पक्ष में वोट का दावा करते नजर आए।जन्दाहा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद पर 12 उम्मीदवार,उप मुख्य पार्षद पद पर 7 उम्मीदवार और 14 वार्ड में वार्ड पार्षद पद पर एक से बढ़कर एक उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।हालांकि जीत हार का फैसला तो मतदाताओं के मत से होगा।लेकिन मतदाताओं का मत किसके पक्ष में होगा यह 30 दिसंबर को ही पता चलेगा।तब तक थोड़ा इंतजार का मजा लिजिए।
साथ में फोटो



संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।