आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर 11 लाख रूपये लूटे।

41

वैशाली/सदर थाना क्षेत्र के हरौली भट्टी स्थित एक आभूषण दूकान मे घुसकर अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम।शुक्रवार की शाम अपराधियो ने लूटपाट की अंजाम दिया।इस दौरान आभूषणकार ने लूट का विरोध करने का कोशिश की तो स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियो ने गोली मार दी।गंभीर रूप से जख्मी स्वर्ण कार का हाजीपुर सदर अस्पताल मे इलाज चर रहा है।अनूमान के मुताबिक अपराधियो करीब 11लाख रूपये कीमत के करीब 200ग्राम सोने के आभूषण एवं एक लाख रूपये नकद लूटकर फरार हो गये।घटना के संबंध मे बताया जाता है कि स्वर्ण कार दिनभर की दूकानदारी के बाद अब दूकान बंद करने की तैयारी मे था।इसी बीच बाईक सवार हमलावर पहुंचे और लूटपाट की घटना की अंजाम दे दिया।गोली मारकर अपराधियो के भागने और चीख पुकार सुनकर जबतक आसपास के लोग जुटते अपराधी आंखो से ओझल हो चुके थे।स्थानीय लैगो की मदद से घायल स्वर्ण कार व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहाँ उसका इलाज इमरजे वार्ड मे भर्ती कर चिकित्सको ने इलाज शुरू किया।दूसरी ओर अपराधियों द्बारा स्वर्ण कार व्यवसायी को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस हरकत मे आई और विभिन्न जगहों पर वाहनों की चेकिंग शुरू की।साथ ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई।घायल स्वर्ण कार व्यवसायी राजकुमार सदर थाना क्षेत्र के हरौली गाँव निवासी उमेश साह का पुत्र है।दूकान मे घुसते ही तान दी पिस्टल।इस संबंध मे सदर अस्पताल मे इलाजरत घायल स्वर्ण कार राजकुमार ने बताया कि सदर सदर थाना क्षेत्र के हरौली भट्टी के समीप ज्वेलर्स नाम से दूकान उसकी गहने की दूकान है।दूकान बंद करने की तैयारी मे,इसी बीच एक बाईक पर सवार तीन लोग पहुंचे और दूकान मे घुसे।जबतक मै कुछ समझ पाता एक अपराधी ने मुझ पर पिस्टल तान दिया।वही दूसरा साथी दूकान मे रखा करीब 200 ग्राम सोने का आभूषण और गल्ले मे रखा एक लाख रूपये नकद लूट लिया।सभी मे भय व्याप्त है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।