आज अंतराष्ट्रीय दिवस पर समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया

58



महिलाओं के विरूद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए आज अंतराष्ट्रीय दिवस पर समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ समिति द्वारा संयोजित इस कार्यशाला में डीपीओ आईसीडीएस एडीसीपीयू मुज0 डीपीएम जीविका, डीसी एनवाईके के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

अतिथि के रूप में डीएम एवं उप विकास आयुक्त उपस्थित रहे। शपथ कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिला पदाधिकारी ने कहा इस तरह के आयोजन से काफी समाजिक प्रोत्साहन मिलता है। मन, वचन और कर्म से हमें महिलओं के प्रति अहिंसक होने की आवश्यकता है। अदृश्य हिंसा भी महिलाओं की प्रति अनिति है।

हिंसा नहीं का मतलब है हिंसा बिलकुल नहीं । केयर इंडिया के सौरभ तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। 16 दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ आज किया गया। इसे प्रत्येक प्रखं डमें किया जायेगा। 10 दिसम्बर 2022 मानवाधिकार दिवस के दिन तक यह अभियान चलाया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह सतत् और लगातार चलने वाले अभियान है।

लोगों के मानसिक और व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता है और इस तरह के कार्यक्रम और अभियान से इस दिशा में कारगर साबित होगा। उप विकास आयुक्त ने भी संबोधन किया।

Reported By Vipin | Muzaffarpur