छात्र लोजपा रामविलास वैशाली के जिला सचिव राजीव पासवान जी का आज आसमयिक निधन हो गया।

233

वैशाली। महुआ प्रखंड के माधोपुर निवासी श्री कृष्णा पासवान जी के पुत्र पिछले दो दिन पहले पहले गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए थे जिसकी जानकारी लोजपा सुप्रीमों सह जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान जी एवं प्रदेश प्रधान महासचिव श्री संजय पासवान जी को मोबाइल पता चला इसके बाद राजीव जी पिताजी से हाजीपुर के कोनहारा घाट पर मोबाइल से बात कर इस दुःख के घरी में सात्वना दी एव लोजपा रामविलास के वरिष्ट नेता पूर्व सांसद प्रतिनिध अभ्धेश कुमार जी, किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर जी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, हरिहर पासवान, वैशाली जिला अध्यक्ष छात्र लोजपा रामविलास श्रीकांत कुमार पासवान,किसान सेल के जिला अध्यक्ष संजय पासवान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष समोद पासवान जी,जिला महासचिव राकेश पासवान जितेंद्र कुमार भी हाजीपुर कोनहारा घाट पर जाकर अंतिम दाह संस्कार में शामिल हुए।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।