Site icon WC News

पूर्व में माटी के रंग कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन- जिलाधिकरी


वैशाली। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र ,संस्कृति मंत्रालय ,भारत सरकार एवं निदेशक ,सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्व में माटी के रंग का वैशाली जिला में भव्य आयोजन कराने का निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में बताया गया कि यह आयोजन बिहार के तीन जिलों वैशाली, भोजपुर और सारण में होना है जिसमे वैशाली जिला में इसका आयोजन 12 नवंबर से 14 नवंबर तक किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान उत्तराखंड ,मध्य प्रदेश ,त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश सहित बिहार के स्थानीय कलाकार भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 100 कलाकारों की प्रस्तुति होनी है। जिलाधिकारी ने बताया कि वैशाली जिला में यह कार्यक्रम 12 नवंबर को हाजीपुर, 13 नवंबर को महुआ और 14 नवंबर को महनार में आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्था करा लेने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक राज्य से आने वाले दल के लिए रहने की अच्छी व्यवस्था के साथ-साथ खानपान की व्यवस्था कराने ,ठहराव स्थल से कार्यक्रम स्थल तक आने और जाने के लिए वाहन की व्यवस्था रखने तथा महुआ ,महनार तक जाने के लिए अतिरिक्त 3 वर्षों को रखने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ठहराव स्थल एवं खानपान की जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दल के साथ एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाए तथा उनके साथ एक चिकित्सक भी रखा जाए ।इसके अतिरिक्त वैशाली तथा सोनपुर मेला के लिए भ्रमण का कार्यक्रम बनाने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के लिए प्रशस्ति पत्र मोमेंट एवं शाल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जिला के गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र भेजने की तैयारी कर ली जाए ।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,उपाधीक्षक सदर अस्पताल ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, कार्यपालक अभियंता phed,आयुक्त स्काउट एंड गाइड उपस्थित थे

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

Exit mobile version