होम्योपैथिक दवा दुकानों की नियमित रूप से जांच कराई जाए- जिलाधिकारी

45

वैशली। जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा वैशाली जिला में नशाबंदी के मद्देनजर जिला के सभी होम्योपैथिक दुकानों , होम्योपैथिक हॉल तथा स्टॉक की नियमित रूप से जांच कराने का निर्देश दिया गया है। अपने कार्यालय कक्ष में अधीक्षक मद्य निषेध को बुलाकर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा होम्योपैथिक दुकानों के लिए जो गाइडलाइन जारी है उसके आलोक में दुकानों की जांच कराएं और कहीं भी गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करें । जिलाधिकारी के द्वारा आईएमए की जिला इकाई के अध्यक्ष एवं सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों के साथ बैठक कर सभी चीजें स्पष्ट बता देने का निर्देश अधीक्षक मद्य निषेध को दिया गया है


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।