आगामी 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजन आइनबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण

426

गायघाट | प्रखंड के बरुआरी के श्रीराम नंदन युवक परिषद खेल मैदान में 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले में चौथे नेशनल आइनबॉल चैंपियनशिप के ट्रॉफी का अनावरण आइनबॉल एसोसिएशन बिहार के संरक्षक सह प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने अपने हाथों से किया।

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि यह नेशनल चैंपियनशिप गायघाट प्रखंड के लिए ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर जिला व बिहार लिए के गौरव की बात है, जहां 20 राज्यों के पुरुष व महिला खिलाड़ियों की टीम खेलने आ रही है।

givni_ad1

उन्होंने लोगों व खेल प्रेमियों से इस आयोजन में आकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की अपील की। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री, सासंद, विधायक प्रशासनिक पदाधिकारी भाग लेंगे।

समारोह में आइनबॉल एसोसिएशन बिहार के सचिव रंजन कुमार, आयोजन समिति के मेंबर शशांक शेखर चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीतसिंह, प्रवीण सिंह, सत्येन्द्र मिश्र, अरुण यादव आदि थे।

वरिष्ठ संवाददाता | सज्जन कुमार | मुजफ्फरपुर