30 लीटर देशी शराब संग दो गिरफ्तार

60

वैशाली। राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी के बरांटी गांव वार्ड नंबर पांच मे बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने रात के लगभग 8:30 बजे दिन शनिवार को दो शराब तस्कर को दबोचा।मिली जानकारी के अनुसार बरांटी पुलिस अक्षैवट चौक पर गाड़ी लगाकर गस्ती कर रहा था।इसी दरबेयान मे एक बाईक पर दो युवक चावल का बोरा मे देशी शराब भरकर कही और जगह बिक्री करने जा रहा था।रास्ते मे बरांटी पुलिस की नजर उस बाईक पर पड़ी।पुलिस शक के आधार पर बाईक सवार युवक का पीछा किया।बरांटी गांव के वार्ड नंबर 5 मे युवक बाईक छोरकर भागने लगा तत्काल पुलिस उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।दूसरा युवक झाड़ी मे जाकर छिप गया।बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार ने झाड़ी मे छंलाग लगाकर उस झाड़ी से युवक को गिरफ्तार कर लिया।दोनो शराब तस्तकर को बरांटी ओपी पर लाकर उससे पुछ ताछ करने के बाद उसने अपना घर का पता बताया कि महुआ थाना के मंगुराही निवासी पिता लखीन्द्र सहनी,पुत्र रामसेवक सहनी,दूसरा युवक अपना पता बताया महुआ थाना के मगुंराही निवासी सुबोध कुमार पिता भगवान राय।दोनो एक ही गांव के रहने वाला बताया।बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने लगभग तीस लीटर देशी शराब जब्त कर आज उसे जेल भेज दिया है।ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करने का अभियान चलाकर ।शराब तस्कर को पकड़ने मे बहुत कामयाब हासिल हूएं।दूर्गापूजा के अवसर पर शराब माफियाओं को पकड़ने के लिएं बरांटी ओपी अध्यक्ष ने दिन रात एक हूए है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।