नेहरू युवा केंद्र वैशाली( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के द्वारा (1 से 31 अक्टूबर 2022) के बीच स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा

169

वैशाली।हाजीपुर- अभियान 2.0 के तहत विभाग के प्राप्त निर्देश के आलोक में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को संध्या 3:00 बजे गांधी चौक से कोनहारा घाट मोड़ तक बृहद साफ सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह एवम संचालन लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केदार नाथ सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह द्वारा बताया गया कि नेहरू युवा केंद्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 से 31 अक्टूबर के बीच स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें पूरे जिले में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मंडल के सदस्य द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज उसी के तहत मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में मेगा स्वच्छता अभियान के तहत गांधी चौक से कोनहारा घाट मोड़ तक यह साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें सभी नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर एवं नगर परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से यह अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 1000 केजी कचरा नगर परिषद की साथ चल रहे गाड़ी को सुपुर्द किया गया। आम लोगों से आग्रह है कि अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाएं और स्वच्छता को अपनाएं।कार्यक्रम के दौरान पॉलिथिन फेकना बंद करो,बंद करो बंद करो।
हमलोगों ने ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है।
न्यू इंडिया,क्लीन इंडिया।
नेहरू युवा केंद्र ने ठाना है, स्वच्छ भारत बनाना है।
आदि गगन चुंबी नारा के साथ सड़क गुंजमान रहा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना से नोडल अधिकारी रेखा कुमारी,अंगद कुमार,रवि कुमार,स्वाति प्रिया ,राजू ,शिक्षा,अभिम्नयु वैशाली महिला कॉलेज से राष्ट्रीय सेवा योजना आयुषिका चंद्रा,नेहा कुमारी,प्रीति कुमारी नेशनल कैडेट कोर टाउन उच्च विद्यालय हाजीपुर के कैडेट्स स्वामी विवेकानंद युवा युवा मंडल गौसपुर इजरा के सदस्य राहुल कुमार,नितेश कुमार,रणविजय कुमार,कन्हैया सिंह, विशाल गुप्ता, राहुल,आशियाना यूथ क्लब से आदिल परवेज़, अजकानुल हक उर्फ असकान और श्याम कुमारयुवा मंडल कर्णपुरा से पप्पू कुमार,रौशन कुमार,विक्रम कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सेवक प्रिंस कुमार,अमित कुमार,मुन्ना कुमार प्रशानिक सहायक सिकंदर दास,मीरा देवी नगर परिषद की टीम आदि सहित सैंकड़ों स्वयं सेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।