दुर्गा पूजा मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतू पुलिस हूई सख्त।

47

वैशाली।महनार-दुर्गा पूजा मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतू पुलिस हूई सख्त।थाना मोड़,मदन चौक,पटेल चौक इत्यादि स्थानो पर पुलिस दिखी तैनात।मदन चौक पर ड्रोन से हो रही हे निगरानी।पूजा पंडालो मे लगाई है सिसिटिवी कैमरा।कोई स्थानो पर गुप्त कैमरा लगाया गया है।सादे कपड़े मे भी तैनात किये गये है पुलिस।मदन चौक पर थानेदार राजन पाण्डेय ने सड़क पर वाहन लगाने वाले व लफुआ किस्म के लोगो का लाठियो से किया स्वगत।पुलिस कि कार्यशैली से जहाँ एक तरफ आम जन मे खुशी देखी गई।वहीं बदमास किस्म के लोगो मे दहशत व्याप्त था।अब बाकी बचे तीन दिन पुलिस रहेगी।और अधिक सख्त किसी ने हंगामा करने कि कोशिश कि तो उसके विरूद्ध कड़ी कारवाई करते हूए जेल भेज दिया जाएगा।कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने आमजन से किसी भी प्रकार कि अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा मामले कि सत्यापन हेतू प्रशासनिक पदाधिकारियों से सम्पर्क करने कि अपील कि है।किसी भी आपात स्थिति तथा पुलिस सहायता पाने एम्बुलेंस कि सुविधा पाने या अगलगी मे दमकल बुलाने हेतू 112 डायल करे।और यदि ह कहीं कोई नशा मे बेहोश पड़ा है।,कैई शराब, गाजा,भांग या कोई अन्य नशा कि चीज बेच यहा है।अथवा उसकी जमाखोरी कर रखा है।तो 15545 पर सूचना दे।यहा आपको नाम पता नही पुछा जाता है।यदि आपको लगता है कि स्थानीय थाना के पुलिस वाले उक्त माफिया से मेल जोल मे है।तो आप यह बात कांल सेंटर वाले को बता दे वह लोग हाई लेबल के अधिकारियों को भेजेगे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।