अमरख में कालाजार से रोकथाम हेतु एसपी छिड़काव किया गया

71





कुढ़नी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार के निर्देशानुसार कालाजार से रोकथाम के लिए कालाजार प्रभावित राजस्व ग्राम अमरख में हो रहे SP छिड़काव का निरीक्षण BHI संजय रंजन के द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय ग्रामीण के साथ बैठक कर डेंगू/AES/फलेरियां एवम कालाजार से बचाव संबंधित जानकारी भी दिया गया। BHI के देखरेख में IRS कर्मियों के द्वारा भी IRS के साथ साथ कालाजार से संभावित मरीजों के खोज भी किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट