नगर निकाय चुनाव में पुनः आरक्षण बहाल किया जाए।

35


वैशाली।राजापाकर-आज वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर प्रखंड के डाकघर के पास एक निजी सभागार में राष्ट्रीय अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ओंकारनाथ गुप्ता एवं संचालन अजय मालाकार के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नगर निकाय चुनाव में आरक्षण खत्म करने के विरोध में बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने नगर निकाय चुनाव में पूर्व से मिल रहा आरक्षण को यथाशीघ्र बहाल किया जाए एवं चुनाव कराया जाए। अगर हमारी आरक्षण नहीं मिलता है तो सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए अति पिछड़ा समाज प्रतिबद्ध है। कोर्ट के द्वारा अति पिछड़ा आरक्षण खत्म कर सामान्य सीट कर चुनाव कराए जाने के फैसले पर अति पिछड़ा समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो पुरजोर तरीका से पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए अति पिछड़ा समाज को एकता एवं संगठित रहने का संकल्प लिया। मुख्य रूप से वक्ताओं में अधिवक्ता महेश पंडित,मिश्रीलाल साहनी, सुनील गुप्ता,रामानंद पंडित, विमल ठाकुर,बैद्यनाथ ठाकुर, प्रकाश कुमार चंदन,अरविंद भक्ता,सुधीर भगत,राजेश्वर प्रसाद,प्रो विनय कुमार,रंजीत पंडित,अजीत चंद्रवंशी,रीतलाल सहनी,अमन चंद्रवंशी,हरिंदर ठाकुर,शंभूनाथ शर्मा,ओमनाथ गुप्ता,लक्ष्मण गुप्ता,भूषण ठाकुर, शत्रुघ्न शर्मा,संतोष भगत, राजू मालाकार सहित सैकड़ों अति पिछड़ा समाज के लोग शामिल थे।अंत में सभी लोगों ने एकता बनाए रखने एवं आगे लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।