अजमतपुर गाँव निवासी स्व,सुबोध शर्मा के घर मे बीते रात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया।

49

Bihar news- वैशाली/राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी क्षेत्र के अजमत पुर गांव के वार्ड नंबर ९अपराधियो ने डकैती का अंजाम दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि स्व,सुबोध शर्मा के घर के परिजन काफी निद्रा मे सोये हूएं थे।दरबाजे का ग्रिल बंद था।और हमलोग अपने घर के कमरा मे सोये हूएं।अपराधियों रात 12से 2:30बजे लगभग छत पर चढकर मेरे घर मे प्रवेश किया।घर के कमरा मे ताला नही लगा हूआ था।अपराध आराम से घर के अन्दर मे प्रवेश करके गहना,नगद रूपया सभी लूटने के बाद बाहर से दरबाजे मे ताला बंद कर सभी अपराधी भाग गये।स्व,सुबोध शर्मा का लड़का सुमंत का कहना है कि हमलोग अपराधी को नही देखा हूं।तब सुबह हूआ तो देखे कि सभी समान बिखरे पड़े है और बाहर के दरबाजे के ग्रिल मे ताला मारा हूआ है।जब हमलोग सभी आदमी हल्ला किये तो स्थानीय लोग आकर बाहर का ताला तोड़ा तब हमलोग बाहर निकले।परिजन का कहना है कि नगद 60000हजार रूपया गहना लगभग तीन भर सोना का गहना चोर चुराकर ले गये।स्थानीय थाना को सूचना दिया गया।बाद बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने घटनास्थल पर आकर जांच पड़ताल किएं।़र हमलोगो आश्वासन लिएं कि अपराधी जल्द पुलिस के गिरफ्त आएगा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।