जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के समक्ष 18 को भूख हड़ताल के लिए मांगों पर की चर्चा

99

गायघाट | गायघाट सामाजिक मंच आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चौथे दिन कमरथू पंचायत भवन में तीन पंचायतों के कार्यकर्ता और वहां के किसानों की मांगों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसके तहत किसानों को मिलने वाले खाद बीज में सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया गया।

वहीं शिक्षा की गिरती व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई। कहा गया कि शिक्षकों को मिड डे मील से मुक्त किया जाए, ताकि शिक्षा का स्तर में बढ़ोतरी हो सके। कहा गया कि 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ कर इनसे संबंधित मांगों को रखा जाएगा।

givni_ad1

बैठक में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जारंग पश्चिमी के मुखिया राजीव कुमार सिंह, कमरथू के पूर्व मुखिया मदन सिंह तथा बिरन राम, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रभास कुमार सिंह नवीन कुमार सिंह राजीव कुमार सिंह, कैलाश सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

सज्जन कुमार की रिपोर्ट