Site icon WC News

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर व्यवस्था- जिलाधिकारी


वैशाली/हाजीपुर-जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा कहा गया है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को हाजीपुर में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी ।अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ इस अवसर पर की जाने वाली तैयारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्नान घाटों पर सुविधा एवं सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि छोटे-बड़े कुल 24 घाटों को स्नान के लिए चिन्हित किया गया है जिसे 8 भाग में बांट कर कार्य प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी घाटों पर जल स्तर की स्थिति का ठीक से मुआयना कर लिया जाय और उसी के अनुरूप वहाँ बैरिकेडिंग कराई जाए।जो घाट खतरनाक हैं उसकी सूचना दे दी जाए और समय रहते प्रचार प्रसार कर दिया जाय ताकि लोगों को भ्रम नहीं रहे। घाटों की ओर जाने वाले मार्गों को ठीक कर दिया जाय तथा स्नान के दिन लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करायी जाय। घाटों की सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा कचरा रखने के लिए बड़े-बड़े डस्टवीन की व्यवस्था रखी जाए।घाटों पर पब्लिक एडरेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था,चेंजिंग रूम, पेयजल शौचालय की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया।घाटों पर वाच टावर लगाने एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित कराने का निदेश दिया गया।
पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को चापाकल,वाटर एटीएम,पानी का टैंकर लगाने तथा अस्थायी शौचालय निर्माण कराने का निदेश दिया गया । सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोताखोर रखने,वोट एंबुलेंस की व्यवस्था रखने तथा नदी में पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिया गया ।भीड़ नियंत्रण के लिए स्काउट गाईड के बच्चों को रखने,तथा सभी चिन्हित स्थानों पर साइनेज लगाने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि घाटों पर बैरिकेडिंग के लिए निविदा निकाली गई है।बैरिकेडिंग डबल लेयर का कराया जाएगा।पानी मे नीचे जाली लगाई जाएगी तथा लाल निशान भी लगाया जाएगा जिसके आगे लोग
नहीं जा पाएंगे। उन्होंने बताया कि बुडको के द्वारा मस्जिद चौक एवम sdo रोड में पथों की मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात की सुगम व्यवस्था बना लेने का निर्देश दिया गया
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपरसमहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महनार ,हाजीपुर एवं सोनपुर डीसीएलआर हाजीपुर अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर ,स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

Exit mobile version