Site icon WC News

हर- हर महादेव के नारों से गायघाट में हुआ तीन मुख वाले त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर की निर्माण

गायघाट | हमारे देश में भगवान शंकर के अनगिनत मंदिर है। जिनसे जुड़े ऐसे ऐसे रहस्य हैं जो यहां आने वाले भक्तों को अचंभित कर देते हैं। तो वही कुछ मंदिरों में स्थापित प्रतिमाएं इतनी भव्य व आलीशान अर्थात सुंदर होती है और बात जहां भोलेनाथ की हो तो इनका भोलापन हर भक्त के मन को मोह लेता है।

अधिकतर मंदिरों में देवों के देव महादेव का शिवलिंग रूप व एक मुख वाला मूर्ति स्वरूप देखने को मिलता है जिसमें शिव जी ध्यान मग्न होने हैं। लेकिन आज बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजयदशमी के पावन अवसर पर आज मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत शिवदाहा पंचायत के ब्रह्मस्थान बठवाड़ा में तीन मुख वाले त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर की निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

भगवान शिव की मूर्ति के 3 मुख हैं जो तीन अलग-अलग दिशाओं को दर्शाते हैं इसलिए इसे त्रिलोकीनाथ या तीनों लोकों के भगवान के रूप में नामित किया गया है।

तीन मुख वाले त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर की निर्माण कार्य में बठवाड़ा गांव के सभी लोगों के सहयोग से ही किया गया है।

इस अवसर पर मंदिर निर्माण समिति के सदस्य मुख्य पुजारी मनोज लाल देव, राकेश रंजन, सरपंच सीताराम महतो, मुखिया गणेश ठाकुर , अयोधि लाल देव, अमित कुमार लाल देव, शिवशंकर लालदेव समेत दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।

सज्जन कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version