मुजफ्फरपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जोश के साथ निकाला चादर जुलूस

216









मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत छितरौली पंचायत के मुरादपुर गांव में पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत और जुलूस के साथ मनाया गया।पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत और जुलूस के साथ मनाया गया। शहर और देहात क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी जोश-खरोश के साथ निकाले गए। जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम…जैसे नारे लगाए। जुलूस में अकीदतमंद बड़े-बड़े परचम लहराकर चल रहे थे।ईद मिलादुन्नबी पर मुरादपुर गांव के नवजवान,बुजुर्ग, बच्चे सभी ने चादर जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में मुरादपुर गांव स्थित मदरसा पर सभी सदस्य एकत्र हुए और मुरादपुर गांव होते हुये रामपुरकाशी चौक से पुनः मुरादपुर चौक के लिए रवाना हुए। छितरौली पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मोइनुल हक़ व सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इज़हार ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के चादर जुलूस में पंचायत के भावी सरपंच प्रत्याशी मनोज कुमार यादव व समस्त ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। वही ने कहा कि लोगों ने घरों व मस्जिदों को रोशनी से सजाया। लंगर वितरित किए। जगह-जगह झंडे लगाए गए। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर चादर जुलूस में हिस्सा लिया।वही सोनवर्षा चौक, केरमा, माड़ीपुर, कुलेसरा, मनियारी, चैनपुर सहित विभिन्न जगहों पर जुलूस निकाला गया।



बाईट मोइनुल हक
सरपंच प्रतिनिधि, छितरौली पंचायत।


बाईट मनोज कुमार यादव सामाजिक कार्यकर्ता।


बाईट हाफिज मोहम्मद अंजार।

हरिओम कश्यप की रिपोर्ट