वैशाली। जो आज भी अपने अधिकार से वंचित है,,, चाहे सरकार जिसकी भी रही हो वैशाली के साथ हमेशा से ही द्वेत्म दर्जे का व्यवहार होते आ रहा है,,,
वैशाली विश्व की प्रथम गणतंत्र की धरती होते हुए भी अपने किस्मत पर रो रही हैं,,, आज तक वैशाली को जो वैशाली का दर्जा मिलना चाहिए वो अभी तक नहीं मिल पा रहा है,
चाहे वह पर्यटन क्षेत्र में हो या विकास के अन्य क्षेत्रों की बात हो
खैर मै पुरानी बातो को ना दोहराते हुए
आप से एक उम्मीद लगाये बैठा हूँ,,, जब से आप सरकार में आए हैं आपके प्रत्येक विभाग में सक्रिय रूप से कार्य करने के तरीको से एक नई उम्मीद की किरण दौड़ने लगी है,,,
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है, की जिस तरह आप उप मुख्यमंत्री होते हुए स्वास्थ एवं अन्य विभाग के क्षेत्र में अपनी अलग कार्य के कारण एक अलग बिहार गढ़ने का कार्य कर रहे हैं उसी तरह पर्यटन के क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में भी करेंगे।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।