रेस्मा कोल्ड स्टोर के संस्थापक स्वर्गीय रामानंद पासवान उर्फ रामा पासवान सेठ का दूसरी पुण्यतिथि मनाया गया

437

वैशाली/महुआ। दिनांक ६/०९/२०२२को वैशाली जिला के महुआ प्रखंड अन्तर्गत फुलवरिया रेस्मा कोल्ड स्टोर के प्रांगण मे गरीबो किसानो के मसीहा कोल्ड स्टोर के संस्थापक रामानंद पासवान उर्त्फ रामा पासवान सेठ का दूसरी पुण्यतिथि परिवार के सदस्यो एवं पंचायत के गणमान्य लोगो ने शामिल हैकर पुण्यतिथि मनाया।इस शुभ अवसर पर वहाँ उपस्थित लैगो ने अपने संबोधन मे कहाँ कि रामा बाबू अपने जीवन मे गरीबो की सेवा एवम किसानों की सेवा के लिएं गांव मे ही किसानो मजदूर के हित के लिए कोल्ड स्टोर का निर्माण किया
।जिससे किसानो को सुबिधा मिल सके।युवाओं को रोजगार मिल सके।महेश गरीबो के लिए सोचने वाले सच्चे वीर सपूत को नमन सभी ने किया।एवं उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि कर सच्ची श्रद्धांजलि दिया।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे वैशाली जिला छात्र लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान, लोजपा रामविलास के वरिष्ठ नेता शीलनाथ पासवान,उनके बड़े पुत्र रेस्मा कोल्ड स्टोर केmd रौशन रामानंद पासवान, छोटे पुत्र पटना एम्स मे कार्यरत डां राहुल,रामानंद पासवान, सुरेन्द्र भारती,नेवा राय,मोहम्मद मोईन,महेश सिंह, नितेश सिह,मनोज साह,उमा पासवान, सन्नी पासवान, रायबहादुर पासवान, उमि पासवान, आयुष पासवान, गोलु पासवान, बिबी पासवान, सुरेस पासवान सहित सैकड़ों कोल्ड स्टोर के कर्मचारियों सहित ग्रामीण परिवार ने भिग लिया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।