मनियारी में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अनंत चतुर्दशी व्रत सनातन धर्म के लोगों ने मनाया।

82





कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत रतनौली पंचायत के मनियारी में पुजारी निधि नाथ मिश्रा द्वारा लगभग सैकड़ों ग्रामीणों के भीड़ के साथ पूजा अर्चना अनंत चतुर्दशी किया गया।जिसमें उदय कांत मिश्रा,अशोक मिश्रा,पूनम मिश्रा,चंद्रिका देवी,उर्मिला देवी,सीता देवी, अरुण साह आदि सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अनंत चतुर्दशी पुजा किया गया। जानकारी के लिए बताते चलें कि अग्नि पुराण में व्रत करने वाले धान के प्रसर आटे से रोटियां एवं पूरी बनानी होती है।जिनकी आधी वह ब्राह्मण को दे देता है और शेष स्वयं प्रयोग में लाता है।व्रत की महिमा और मंत्र बताता है कि यह वर्त नदी तट पर किया जाना चाहिए और हरी के लोग कथाएं सुननी चाहिए। लेकिन संभव न होने पर घर पर ही स्थापित मंदिर के सामने हरि से इस प्रकार प्रार्थना की जाती है।ये बासुदेव इस अनंत रूपी महासमुद्र में डूबे हुए लोगों की रक्षा करो तथा उन्हें अनंत के रूप का ध्यान करने में संलग्न करो।अनंत रूप वाले प्रभु तूझे नमस्कार हैं।इस व्रत की पूजा दोपहर में की जाती है। इस व्रत के नाम से प्रतीत होता है कि यहां उस अंत न होने वाले सृष्टि के कर्ता ब्रह्मा की भक्ति का दिन है ।भादो महीने के चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है इससे लाभ सुख संपत्ति हेतु किया जाता है।

बाईट-पुजा करवाने पहुंचे अशोक मिश्रा
बाईट-पंडित प्रणव कुमार मिश्रा

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट