पकाही में ₹10000 प्रधानमंत्री आवास योजना में महिला द्वारा घुस नहीं देने पर मुखिया प्रतिनिधि एवं अन्य तीन लोगों ने बुरी तरह महिला को पीटने का आरोप।

32





मामला कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत पकाही पंचायत के वार्ड 10 स्थित बाघी मनियार गांव की है,जहां हाट से लौट रही महिला को मुखिया प्रतिनिधि चुन्नीलाल शाह एवं मुकेश शाह वार्ड प्रतिनिधि और नरेश महतो तीनों ने बीच रास्ते में प्रधानमंत्री आवास को पास कराने को लेकर ₹10000 की मांग की। विधवा महिला बिंदा देवी पति उमेश पासवान के द्वारा पैसा नहीं रहने की बात कहने पर महिला के साथ हाथापाई, धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। हालांकि पीड़ित महिला ने स्थानीय मनियारी थाना में लिखित आवेदन दी है।फिलहाल जांच कि मामला है, लेकिन मुखिया प्रतिनिधि बाइट देने से कतराते दिखे।

बाईट-पीड़ित महिला
बाईट-ग्रामीण महिला
बाईट-वाड 10प्रतिनिधि मुकेश साह

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट