कुढ़नी में खाद्य के तय मूल्य से अधिक पैसा की उगाही कर रहे है, खाद्य दुकानदार

195





मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में खाद्य दुकानदार सरकार द्वारा तय निर्धारित मूल्यों को ताक पर रख अवैध गलत ढंग से लूट-खसोट में जुटे हुए हैं। जानकारी के लिए बताते चले कि यूरिया के दाम ₹265 है वहीं दुकानदार धड़ल्ले से 340 से लेकर ₹400 तक बेच रहा है। इस बात को लेकर कुढ़नी ब्लॉक कृषि पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताया कि इस तरह की अवैध मुनाफाखोरी करने वाले पर ठोस सबूत मिलने पर कार्रवाई कर दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने का काम करेंगे।

बाइट किसान अनिल कुमार

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट