मनियारी थाना क्षेत्र स्थित एक महिला दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संघ 6 महीने के बाद पति के घर पहुंची।बवाल

150



मामला मनियारी थाना क्षेत्र स्थित हरिशंकर मनियारी पंचायत की है, जहां एक महिला अपने दो बेटा को छोड़ प्रेमी के साथ लगभग 6 महीने से रह रही थी।अचानक सोमवार को पति के घर पहुंच रहने को लेकर बवाल कर दी। लगभग घंटों सड़क पर भीड़ लगी रही।उसके बाद स्थानीय मुखिया, सरपंच,मनियारी पुलिस को सूचना कर बुलाया। उसके बाद पुलिस प्रेमी और महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के लिए बताते चलें कि महिला एवं प्रेमी द्वारा अश्लील वीडियो पति के मोबाइल पर भेजा गया था। उसके बाद पति भी दूसरी शादी कर लिया है।

बाइट स्थानीय मुखिया देवेंद्र माझी,हरिशंकर मनियारी पंचायत
वाइट- महिला
बाइट- महिला के पति

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट