Site icon WC News

मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत के एक मजदूर की जुरनछपडा़ स्थित नवनिर्मित भवन निर्माण कार्य में करंट लगने से मौत।





कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर मोबारक के मजदूर की मौत शुक्रवार को शहर के जूरन छपङा स्तिथ एक नवनिर्मित मकान में मजदूरी कर रहे राज मिस्त्री की मौत बिजली की करंट लगने से मौके पर ही हो गया। जहां मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मोबारक निवासी मोहन साह के (34) वर्षीय पुत्र सुनील साह के रूप में हुई है। मृतक राजमिस्त्री की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।.पति के मौत की खबर पर पत्नी ममता देवी शव को देख विपटकल चिखते-चिल्लाते बेसुध होती रही.
घटना के संबंध में बताया गया की राजमिस्त्री सुनील साह एक ठेकेदार के अधीन में रहकर रोज की तरह जुरन छपरा काम करने गया था.। वहा एक चिकित्सक के नवनिर्मित मकान के लिए पीलर की ढलाई कर रहा था.। ढलाई के क्रम में अचानक बिजली करंट आ जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई.इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को बिना दिए बगैर पोस्टमार्टम के ठिकेदार ने मृतक के शव को उसके घर पहुंचा दिया।.ठेकदार के साथ अन्य ग्रामीण लोगो की मिलीभगत से मामले को रफादफा कर दिया गया.। साथ ही उसके शव का अंतिम संस्कार आनन फानन में स्थानीय चकभीखी स्मशान घाट में कर दिया गया है

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट

Exit mobile version