पटना | अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा बिहार सरकार में नए राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता जी को उनके आवास पर पहुँचकर फुल माला व बुके भेंट कर बधाई व शुभकामना देते हुए पूरे बिहार के अंदर 534 अंचल में पदस्थापित संविदा अमीन का उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए परमानेंट करने का आग्रह किये हैं। साथ ही बिहार के अंदर अलग-अलग कमिश्नरी वह दूर दूर जिला में पदस्थापित अमीन साथियों को कमिश्नरी के अंदर वाले जिला में भी देने का आग्रह करते हैं। होम जिला से दूर ही सही लेकिन कमिश्नरी के अंदर जिला में ही अमीन को पदस्थापित का अपेक्षा करते हैं मंत्री जी से संपूर्ण बिहार के अमीन साथियों संपूर्ण रूप से अपेक्षित है। क्योंकि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अमीन को एक जज का दर्जा देते हैं अमीन जनसमस्याओं को निपटारा करने में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ते क्योंकि सरकार व विभाग हम लोग से जितना अपेक्षित हैं पूर्ण रूप से लगन व मेहनत से अत्यधिक जन समस्याओं का निष्पादन करने में अधिकारी के आदेशानुसार तैयार रहते हैं। पूरे बिहार अमीन साथियों की ओर से माननीय राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता जी को हार्दिक-हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हैं साथ ही बुके भेंट कर हार्दिक बधाई और व स्वागत अभिनंदन किये और संपूर्ण बिहार के अमीन साथी आशीर्वाद का अपेक्षा करते हैं। उपस्थित प्रदेश सचिव एसडी वर्मा कमल किशोर कुमार प्रभात कुमार यीशु कुमार सहित टीम उपस्थित हुए।
Reported By Sajjan | Bihar