मनियारी में मिलावटी तारी एवं 180 बोतल विदेशी शराब के साथ कुल 13 गिरफ्तार

70

मनियारी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मिलावटी तारी बेचने एवं पीने वाले 12 लोग हुए गिरफ्तार।वहीं विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की है, जहां विभिन्न जगहों से मनियारी पुलिस के द्वारा मिलावटी तारी बेचने एवं पीने के मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मनियारी थाना क्षेत्र के ही रतनौली गांव निवासी शिव शंकर साहनी को विदेशी शराब 180ml की 180 बोतल कुल मात्रा 32 पॉइंट 400 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट

givni_ad1