अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार आधा दर्जन मामले का रहा आरोपी

84

मुजफ्फरपुर पुलिस में अपराध लूट पर अंकुश लगाने को लेकर जारी एक बड़ी अभियान में जिला के मनियारी थाना क्षेत्र में तीन अंतर जिला गिरोह के तीन लुटेरों को लूटी गई कई बाइक और मोबाइल फोन के साथ में किया गया है गिरफ्तार इसको लेकर के डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस करके दिया जानकारी।

givni_ad1

मामले में डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद ने बताया की पकड़े गए अपराधी अंतर जिला के गिरोह से संबंधित है और जिले में आकर पश्चिमी क्षेत्र में कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने में पूर्व से लगे हुए थे और इस बार भी यह सब अपराध की नियत से जुटे हुए जिसके जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से हथियार कारतूस और लूटी गई कई मोबाइल और बाइक जबकि गई है। डीएसपी ने बताया की सभी शातिर बदमाश है और इनका एक गिरोह है जो कि आसपास के जिले में संचालित होकर अपराध को अंजाम देते हैं जिसको अब जेल भेजे जा रहे हैं।

बाइट अभिषेक आनंद डीएसपी वेस्ट मुजफ्फरपुर।।

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट।