लहरिया कट बाईकर्स तथा बिना हेलमेट परिचालन पर की जायेगी सख्त कार्रवाई

61

मुजफ्फरपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की निर्धारित बैठक आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार के अध्यक्षता में आहूत की गई। समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए। शिक्षा, स्वास्थ, परिवहन, पुलिस, पथ निर्माण के पदाधिकारी को कई आवश्यक निदेश दिये। जिला पदाधिकारी ने सघन हेलमेट चेंकिग का निदेश दिया । लगातार अभियान चलाकर वाहन चेंकिग करने को कहा गया। वाहन जाँच अभियान चलाकर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करने का निदेश दिया । नियमानुसार इस वर्ष 28 चालक अनुज्ञप्ति निलंबन की अनुशंसा किया गया । सभी विद्यालयों में जिला स्तरीय बाल परिवहन समिति का गठन निदेश दिया गया । सदस्य सचिव सह जिला परिवहन पदाधिकारी बताया कि जिले में चार मोटर ड्राईविंग स्थापित किया गया है। जिले में सभी प्रखंडों में कूल 78 प्रदूषण जाँच केन्द्र कार्यरत है। सभी प्रखंडों में बस स्टाॅप निर्माण किया गया है। ब्लैक स्पाॅट्स तथा दुर्घटना जनित स्थल पर साईनेज प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया । सुरक्षित बस परिचालन एवं निजी विद्यालयों में संचालित बसों को नियमानुसार अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। बैठक में एडीएम श्री संजीव कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीपीओ, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।