बिहार के 550 संविदा अमीन को स्थाई वेतनमान करने का माँग राजस्व भुमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता से उनके सरकारी आवास पर अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने किया

282


सरकारी अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा बिहार के 534 अंचल में पदस्थापित सभी संविदा अमीन जो विगत साल से अपनी अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं संविदा अमीन का हालात बद से बदतर है सीमित वेतन में परिवार और गृह जिला ही नहीं बल्कि कमिश्नरी से बाहर ट्रांसफर करने के कारण पदस्थापित जगह पर रूम रेंट खाना पानी सहित सुविधा का व्यवस्था सिमिति संसाधन में कड़ते हुए अधिकारी का आदेश को पालन करते हुए जनसमस्याओं को अत्यधिक से अत्यधिक निष्पादित करने का अथक प्रयास करते रहते हैं राजस्व भूमि सुधार विभाग को बिहार के सभी अमीन पर बेहतर अपेक्षा रखते हैं और उस अपेक्षा को पूरा करने में बिहार की कोई अमीन रतिक भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है। हम सभी अमीन बिहार के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार बिहार के माननीय मंत्री आलोक कुमार मेहता सहित विभाग के सभी अधिकारी से अपेक्षा जाहिर करते हुए संविदा अमीन को अस्थाई वेतनमान करने का अग्रवा विनती किए आशा और उम्मीद स्थिति परिस्थिति हालात को देखते हुए हम सभी बिहार के 550 में से पदस्थापित अमीन का उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मांग को स्वीकार करने का कृपा प्रदान करें। इसके लिए संपूर्ण बिहार का अमीन और उनके परिवार आपका सदा आभारी और ऋणी रहेगा कमल किशोर कुमार मनीष कुमार नीतीश कुमार सहित 5 सदस्यीय टीम उपस्थित थे।