कृष्णाष्टमी के छठे दिन मनाई छठी पूजन। किया भजन-कीर्तन

151

कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन मनाया कृष्ण जन्मोत्सव पर छठी पूजन कार्यक्रम। इस दौरान रामजानकी मदिर करमचंद बलरा के प्रांगन में कृष्ण छठी का आयोजन किया गया । जिसके संध्या भक्ति संगीत कार्यक्रम कलाकार विराजन सिंह के द्वारा किया गया। जहां युवा नेता चंदन कुमार भास्कर के नेतृत्व मे भव्य भंडारा किया गया|जिसमें सैकङो लोगो समेत स्थानीय दीपक सिंह,संजीव सिंह,अक्षय सिंह,सूरज सिंह,निखिल, निशांत, राजीव, एवं समस्त ग्रामवासी शामिल हुए|

मुजफ्फरपुर से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट