गायघाट के सुस्ता गांव में धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

79

गायघाट के सुस्ता गांव के मलहटोली के युवा ने बड़े ही धूम धाम से श्री कृष्णा जन्माष्टमी मनाया इसी क्रम में पत्रकार विपिन से बात की और बताया कि ये पूजा हमलोग तीन साल से लगातार कर रहे है हमलोग की उद्देश्य है की मेरे टोले मोहले गांव क्षेत्र में लोग एक होकर मिल जुल कर रहे और हर्षो उलास में जीवन जिए

राधे कृष्ण की पूजा मुन्ना झा पंडित जी के द्वारा पूरे विधि विधान से संपन की गई

मौके पर परवीन कुमार, बिट्टू कुमार, बबलू कुमार, वीरेंद्र सहनी, जागेश्वर सहनी, ऋषिकेश कुमार, महेश कुमार, इंद्रजीत कुमार , समस्त समाज उपस्थित रहे ।

givni_ad1

रिपोर्ट विपिन कुमार