गायघाट की स्वतंत्रता सेनानी कमेश्वर झा को एसडीओ पूर्वी ने घर पहुंच कर किया सम्मानित

145

गायघाट। प्रखंड क्षेत्र के शिवदाहा पंचायत के महेशवाड़ा गांव में मंगलवार को एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी कमेश्वर झा को घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। बता दें कि 4 महीने की पेंशन का 20 हजार रुपये की चेक देकर सम्मानित भी किया।

एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने स्वतंत्रता सेनानी कमेश्वर झा को पाग चादर, गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है।

एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने शहीदों व सेनानियों को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या, संघर्ष के बदौलत ही आजादी का सपना साकार हो पाया है। इसलिए आप और आपके परिवार को देश सदैव याद रखेगा।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग आपको सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं देश आप के परिवार का सदा ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर अंचलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार राघव, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार, मुखिया गणेश ठाकुर, सरपंच सीताराम महतो, पंचायत समिति सदस्य सतेन्द्र मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य पति विजय राय आदि उपस्थित थे।