प्रधानमत्री आवास योजना मे अनियमितता

392

वैशाली। हाजीपुर प्रखंड के अंधरबाड़ा पंचायत के बरांटी गांव वार्ड संख्या,4 निवासी गजेन्द्र सिह,पिता स्व,त्रिवेणी सिह।संतोष कुमार ये सभी वार्ड संख्या 4 निवासी है।इन्हे आज तक केन्द्र सरकार का जो प्रधानमंत्री आवास योजना है इस योजना से ये लोगो को आज तक लाभ नही मिल पाया है।अंधरबाड़ा पंचायत के मुखियां पंकज शर्मा सिर्फ अमीर लोगो को ही प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराते है।जिनका मकान पक्का का है उसी को पैसा लेकर आवास देते है।जो व्यक्ति पैसा नही देता है उसे घर नही दिया जाता है।जबकि वैशाली के जिलाधिकारी स्वयम हर पंचायत का निरक्षण करते है।फिर भी भ्रष्टाचार का पता उन्हें नही लगता है।अब 2022 भी समाप्त होने जा रहा है लेकिन बरांटी गांव निवासी वार्ड संख्या,4 मे गजेन्द्र सिह,एवं संतोष कुमार को अभी भी कच्चा मकान मौजूद है।लेकिन भ्रष्ट अधिकारी और मुखिया ये लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही दे रहा है।अगर अंधरबाड़ा पंचायत मे इसका जांच सही ढंग से जिलाधिकारी करेगे तो दूध का दूध और पानी का पानी सच्चाई सामने आ जाएगा लेकिन ऐसा जिलाधिकारी महोदय नही करेगे।गजेन्द्र सिह और संतोष कुमार का कहना है कि हमारे पंचायत मे अमीरो को आवास मुखिया द्बारा दिया जा रहा है लेकिन हमलोग इस योजना से वंचित रह जाते है।देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदीजी का कहना है कि 2022तक सभी को आवास मिल जाएगा।परन्तु 2022खत्म होने वाला है लेकिन मुझे मुखिया और आवास सहायक दोनो ने मिलकर आवास से हमे वंचित किए हूए है।मै सरकार से वैशाली जिलाधिकारी से कहना चाहता हूं कि इस भ्रष्टाचार का पर्दा उठाकर मुझे प्रधानमंत्री आवास दिया जाए ।और इसे जांच किया जाए कि गलत है या सही।वैशाली डीएम यशपाल मीणा साहब से कहना चाहुगा कि आप जल्द से जल्द इसे जांच पड़ताल कर हमे आवास का लाभ दे।हम आशा करते थे कि वैशाली के डिएम साहब इमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी है।लेकिन मेरे साथ मुखिया और आवास सहायक घोर बेईमानी कर रहा है।मै सरकार से और जिलाधिकारी महोदय से कहना चाहता हूं कि जब वर्षा का मौशम आता है तो रात किसी तरह गुजर बसर करता हूं।लेकिन भ्रष्टाचारी मुखिया और आवास सहायक ने मेरे साथ अन्याय कर रहा है।पंकज मुखिया का कहना है जो पैसा देगा उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ देगे।जो पैसा नही देगा उसे आवास नही देगे।ये मुखिया इतना तानाशाही पर उतर गया है।प्रजातंत्र मे राज्य तंत्र का उपयोग कर रहा है मुखिया और आवास सहायक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।