महिला अग्निवीर अभ्यासार्थी का साइबर कैफे पर रजिस्ट्रेशन के लिए भारी भीड़

70

मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती कार्यालय | सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया है कि अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती (mahila ) दिनांक 09 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जिसमे सेना भर्ती /अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते है।
केंद्रीय सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त एडुकेशन बोर्ड से शिक्षा प्राप्त स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन में इसकी पूरी जानकारी दी गई है। किसी ऐसे खबर या अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। किसी भी तरह के संशय होने पर सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

givni_ad1

निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा बताया कि सभी अभ्यथियो www.joinindianarmy.nic.in ko dhyan se padhey रजिस्टेशन कराएं।

अग्निवीर (महिला) भर्ती प्रक्रिया दानापुर में आयोजीत किया जा रहा है उसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 09 अगस्त 2022 से 06 सितंबर 2022 तक खुला रहेगा।
सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरें और भर्ती प्रक्रिया एक निशुल्क सेवा है किसी भी दलाल से सावधान रहे।

महिला अभिविद्यार्थी भारी संख्या में साइबर कैफे पर नजर आए/ उनका जोश देखने लायक था

Reported By Sajjan | Muzaffarpur