आज भी दलित बस्ती मे बिजली की सुविधा नही पहुंची है

165

वैशाली। वैशाली जिले के महनार नगर परिषद के देशराजपुर वार्ड नंबर,21 जंगलिया बस्ती मे आज भी दलित बस्ती के लोग बिजली जलाने को मुंहताज है।दलित समाज के लोग अंधेरे मे जीवन अवसर करते आ रहे है।सैकड़ों लोगो की घर मे बिजली नही लगी है।यानि बिजली नही पहुंची है।सरकारी शौचालय मे मात्र लगे बिजली कनेक्सन से यहां के लोग अपना मोबाईल चार्ज करते है।और मोबाईल की रोशनी से अपना जीवन बसर करने को मुंहताज है।सरकार को याद ही नही हूआ कि दलित बस्ती मे बिजली पहुंचा या नही।कोई खोजने वाला नही है।सिर्फ दलित का वोट लेने के लिए याद रहता है।दलित बस्ती मे बिजली पहुंचा कि नही यह पता लगाने वाला कोई नही है।सरकार की मंशा अगर साफ रहती तो वहां पर बिजली का कनेक्सन जरूर होता।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।