मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत में डस्टबिन के बितरन किया गया।

63




मोहमदपुर मुबारक पंचायत में कचरा प्रबंधन एवम अपशिष्ट के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नीरज कुमार रंजन एवम मुखिया श्री प्रमोद साह के द्वारा डस्टबिन का वितरण संयुक्त रूप से किया गया।।मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर एमडी जहांगीर, सोनवर्षा मुखिया गुलाम रसूल अंसारी,अरविंद कुमार सविन,मलमल जी,विजय साह,उप मुखिया ज्वाला सिंह एवम सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट