पोखरैरा में प्लस टू राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के दुर्व्यवहार के कारण ऑफिस में छात्रों ने ताला जड़ आंदोलन किया

163



मुजफ्फरपुर । मामला सरैया प्रखंड अंतर्गत पोखरैरा प्लस टू राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की है, जहां सैकड़ों छात्रों ने शिक्षक पर दुर्व्यवहार, अपशब्द भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।शिक्षकों के दुर्व्यवहार के कारण ऑफिस में छात्रों ने ताला जड़ आंदोलन किया वहीं छात्र साहिल कुमार ने बताया कि अनिल सर हमें मउसी के नाम क्लास में पूछते थे और कहते थे कि मौसी से दोबारा शादी करवा दो।छात्रों ने हंगामा करते हुए सरकार से 3 शिक्षक को अविलंब हटाने की मांग किया है।


हरिओम कश्यप के साथ मुन्ना कुमार की रिपोर्ट

givni_ad1