समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने अनुकंपा पर 08 चयनित डीलर को नियुक्ति पत्र सौंपा

34

मुजफ्फरपुर। जिले में अभी 18 (10 पूर्वी अनुमंडल तथा 08 पश्चिमी अनुमंडल) जन वितरण प्रणाली दूकानों के लिए 18 डिलरों को अनुकंपा पर नियुक्त किया जाना है। जिसमें से आज पूर्वी अनुमंडल के 08 डिलरों को कागजात सत्यापन के बाद जिला पदाधिकारी के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया। उन्होंनें कहा कि यह न सिर्फ रोजगार का साधन है अपितु समाजिक कार्य भी है। समाज के निर्धन वर्ग को खाद्यान्न उपलब्ध कराकर आप पुण्य के भागी बनेंगें। साथ ही यह महती उत्तरदायी कार्य है। जिसका सरकार के द्वारा सख्त निगरानी एवं निरीक्षण भी किया जाता है। यह अनिवार्य सेवा के तहत संचालित होता है और कई कार्रवाई भी की जाती है। उन्होनें नवनियुक्त डिलरों को अनुज्ञप्ति पत्र के साथ शुभकामना भी दी । मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री विजय कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।