मनरिया-छाजन मे जे एम हॉस्पिटल में हर्निया ऑपरेशन का टाका काटने तक हॉस्पिटल में मौत

159

तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के जेएम हॉस्पिटल में तेलिया चकोरिया निवासी नवल साहनी की मौत हो गई। परिजन के अनुसार हर्निया ऑपरेशन 17 तारीख को हुआ था। ऑपरेशन के 5 दिन बाद मरीज को घर भेज दिया गया।घर जाने के बाद मरीज ऑपरेशन की जगह दर्द होने की बात कह रहा था। परिजन 30 तारीख के दर्द ज्यादा होने के कारण आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने बताया कि ब्लड की कमी हो गई है,वहीं मृतक के पुत्र रविंद्र साहनी ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से मेरे पिता की मृत्यु हो गई है ।इस का लिखित शिकायत तुर्की ओपी थाना में दिया गया है।

बाइट- छाजन पूर्वी पंचायत के मुखिया, सरपंच

givni_ad1

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट