मुजफ्फरपुर। समाहरणालय सभा कक्ष में आज जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार के अध्यक्षता में डीपीएम ग्रुप से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चिय योजना विधुत, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, पुल निर्माण निगम, बुडको तथा राष्ट्रीय उच्च पथ के विभिन्न परियोजनाओं की मॉनिटरिंग की समीक्षा की गई । विधुत कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि नगर निगम से समन्वय स्थापित कर अन्य उपयोगी पोल को शीघ्र हटाने की कार्रवाई करें। कार्यपालक अभियंताओं को निदेश दिया गया कि ससमय गुणवतापूर्ण योजनाओं को पूर्ण करें। वियाडा के पदाधिकारी को अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पृच्छा की गई। कार्यपालक अभियंता बुडको को तीन स्थनों पर एसटीपी (सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट) बनाना है। उन्हें निदेश दिया गया कि जमीन चिन्हित करते हुए अविलंब प्रस्ताव भेजे। भगवानपुर ओवरब्रीज रेवा रोड के पास जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण सड़क की चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराने के लिए एनएचआईए को निदेषित किया गया । इसके अतिरिक्त कब्रिस्तान घेराबंदी, नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे कार्यक्रम, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास निर्माण कार्य, मझौली-चिरौत पथ का एप्रोच कार्य आदि की भी समीक्षा हुई । बैठक में एडीएम संजीव कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार , एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी तथा तकनीकी विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।