बिहार के मुजफ्फरपुर में आजादी के 75वें साल पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव

428

मुजफ्फरपुर में जिलावासियों से राष्ट के प्रति निष्ठा, उत्साह, प्रेम, समर्पण की भावना को जागृत करने के लिए , जिला भाजपा द्वारा आयोजित आज ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा देखने को मिला।जिसका नेतृत्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय कर रहे थे, इस तिरंगा यात्रा में कई पूर्व मंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित तमाम भाजपा नेता जमकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इसकी शुरुआत आरडीएस कालेज प्रांगण से हुआ ,
तिरंगा यात्रा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय के साथ साथ प्रदेश और जिला के वरिष्ट नेतागण शामिल हुए , भव्य तिरंगा यात्रा मुजफ्फरपुर शहर स्थानीय रामदयालु स्थित रामदयालु सिंह महाविद्यालय के मैदान से अघोरिया बाजार होते हुए आमगोला फ्लाईओवर , हरिसभा चौक , कल्याणी चौक , जवाहरलाल रोड , छोटी सरैयागंज , टावर चौक , कंपनी बाग , सदर अस्पताल रोड , धर्मशाला चौक ,मोतीझील फ्लाईओवर होते हुए कलमबाग चौक ,स्पीकर चौक , से लंगट सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में महात्मा गांधी, लंगट सिंह ,रामधारी सिंह दिनकर के मूर्तियों पर फूलों का माला पहना उन्हें नमन किया उसके बाद शहीद खुदी राम बोस और प्रफुल चाकी के मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए इस भब्य तिरंगा यात्रा की समाप्ति हो गयी।

givni_ad1

बाईट-पूर्व बिहार सरकार मंत्री रामसूरत राय

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट