भच्छी में तिरंगा कार्यक्रम को लेकर किया गया बैठक

400

दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत भच्छी पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ”हर घर तिरंगा” कार्यकम को लेकर माननीय मुखिया नरेश यादव की अध्यक्षता में बैठक किया गया, जिसमें हर घर तिरंगा पर फोकस दिया गया एवं सभी वार्ड को निर्देश दिया गया की आप अपने अपने वार्ड में हर घर तिरंगा का आयोजन दिनांक 13.08.2022 से 15.08.2022 तक ग्राम पंचायत राज भच्छी के सभी सरकारी भवन, पानी टंकी, सभी वार्ड के सभी घरों पर राष्ट्रीय झंडा तोलन कार्यक्रम किया जाना है एवं सूर्यास्त के पूर्व झंडा को उतारकर सुरक्षित अगले दिन के लिए रख लेना है।

प्रतिनियुक्त कर्मी कार्यपालक सहायक गौरव यादव, विकास मित्र शर्मिला देवी, बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव तेज नारायण यादव, सरपंच राधेश्याम यादव, सभी वार्ड सदस्य, सभी पंच, भच्छी पंचायत समाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव, रत्नेश लालदेव, राम सेवक मंडल, रामाश्रय यादव, सहित पंचायत के कई लोग मौजूद थे।