गायघाट में किसान चौपाल लगा कर किसानों को दी गई आधुनिक खेती की जानकारी

199

गायघाट | आज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज लक्ष्मण नगर के पंचायत कृषि कार्यालय के निकट लीची बाग में पंचायत लोमा के पंचायत कृषि कार्यालय व मेठी पंचायत में भी कृषि विभाग द्वारा खरीफ फसल को लेकर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा गीत संगीत नाच एवं नाटक के माध्यम से खेती बाड़ी की जानकारी किसानों को दिया गया।

कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित होने वाली सभी महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दिए। किसान सलाहकार वीरेंद्र कुमार ने जैविक खेती पर जोर देते हुए रासायनिक खाद का उपयोग कम से कम करें अत्यधिक मात्रा में रासायनिक खाद एवं कीटनाशक का उपयोग जो हमारे मिट्टी के साथ-साथ शरीर पर दुष्प्रभाव करता है इनकी जानकारी दिए।

किसान सलाहकार दीपक कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे किसानों से अपील किया कि ई-केवाईसी व बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से आवश्य लिंक करा लें। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा आत्मा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं समूह गठन से होने वाली लाभ की जानकारी दिए।

givni_ad1

इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक श्वेत निशा प्रियंका कुमारी कृषि समन्वयक सुमेश्वर प्रसाद सिंह किसान सलाहकार सजीव कुमार, ओमप्रकाश कंचन, सुनील कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद, संजय पासवान ,तीनों पंचायत के जनप्रतिनिधि गण व किसान उपस्थित थे।

सज्जन कुमार | पत्रकार | मुजफ्फरपुर | बिहार