सफल विद्यार्थियों को संस्थान के मुख्य अतिथि विधायक निरंजन राय ने किया सम्मानित

348

गायघाट | आज गायघाट प्रखंड स्थित एकेडमी ऑफ साइंस में 12वीं की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

12वीं विज्ञान की परीक्षा में गायघाट के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एकेडमी ऑफ साइंस के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर गायघाट में एक बार फिर परचम लहराते हुए लोहा मनवाया हैं। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में गायघाट विधायक निरंजन राय उपस्थित रहे। विधायक निरंजन राय ने विज्ञान विषय से गायघाट टॉपर रजनीश कुमार (452) को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।

विधायक निरंजन राय ने कहा है कि छात्र- छात्राओं को बेहतर परिणाम में संस्थान के प्रबंध निदेशक अमृत कुमार व निदेशक सुमित कुमार को सर्वप्रथम धन्यवाद देना चाहूंगा। साथ ही साथ सभी सफल छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आप निरंतर, दृढ़ संकल्पित होकर आगे भी सफल हो और गायघाट का नाम रोशन करते रहो यही मेरी शुभकामनाएं है।

सम्मान समारोह में सम्मानित छात्र-छात्राओं गायघाट टॉपर रजनीश कुमार (452), प्रियंका कुमारी (439), अमन कुमार (432), विवेक कुमार (427), रामा भारती (418), सौरव कुमार (416), दीपा कुमारी (413), दुर्गेश कुमार (410), अभिनंदन कुमार (410), अभिजीत कुमार (402)

इन सभी छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। और बताया कि वे गायघाट में स्थित एकेडमी ऑफ साइंस से तैयारी कर यह सफलता हासिल की है। क्योंकि यहां सभी विषयों के अलग-अलग अनुभवी शिक्षकों के द्वारा तैयारी एवं प्रेक्टिस सेट का हल विस्तार पूर्वक कराई जाती हैं। जिससे हमें बहुत ज्यादा फायदा हुआ। इन सभी विद्यर्थियों का लक्ष्य आईएएस, आईपीएस, प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर बनकर जनता का सेवा करना चाहता है।

संस्थान के प्रबंध निदेशक अमृत कुमार एवं निदेशक सुमित कुमार ने भी सभी सफल बच्चों को बधाई दी साथ ही पुरस्कृत भी किया।

मौके पर संस्थान के प्रबंध निदेशक अमृत कुमार एवं निदेशक सुमित कुमार, आरजेडी नेता अरविंद कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।