मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तेवर के साथ जनता नहीं है | रिकॉर्ड जीत दिनेश प्रसाद सिंह जी का होगा

255

डब्लूसी न्यूज़ ब्यूरो मुजफ्फरपुर |जदयू समर्थित विधान परिषद उम्मीदवार दिनेश प्रसाद सिंह नामांकन में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने राजद पर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तेवर के साथ जनता नहीं है । जनता एनडीए के साथ है और उसका असर विधान परिषद चुनाव पर दिखेगा । कहा कि विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी एनडीए का हिस्सा है । इसलिए वीआइपी सुप्रीमो मंत्री मुकेश सहनी मंच साझा किया।

हाल में भाजपा व वीआइपी की ओर से बोचहां सीट पर चल रही दावेदारी पर कहा कि इस सीट का मामला वीआइपी व बीजेपी के

भाजपा के बीच का है। जेडीयू को इसमें कोई मतलब नहीं है। फिलहाल जदयू के कार्यकर्ता व नेता विधान परिषद चुनाव को लेकर अपनी तागत लगाए हुए हैं। नामांकन समारोह में शामिल होने आए बिहार के मत्स्य विभाग मंत्री मंत्री मुकेश सहनी व पप्पू सहनी निषाद प्रदेश सचिव रंजीत सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।

पत्रकार | दीपक कुमार निषाद | मुजफ्फरपुर | बिहार