आरजेडी समर्थित महागठबंधन के उम्मीदवार कार्तिक कुमार को एमएलसी चुनाव में विजय बनाने के लिए की विशेष बैठक

106

आज दुल्हन उत्सव हॉल के नजदीक सिनेमा हॉल मसौढ़ी में बिहार विधान परिषद स्थानीय निकाय पटना के आरजेडी समर्थित महागठबंधन के उम्मीदवार कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहेब को एमएलसी चुनाव में विजय बनाने के लिए महागठबंधन ने की विशेष बैठक।

बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राजद भोला प्रसाद यादव, आरजेडी जिलाध्यक्ष पटना देवमुनी सिंह यादव, मसौढ़ी विधायिका रेखा देवी सहित मसौढ़ी विधान सभा के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Patna Reported By Sajjan

givni_ad1