समाज नहीं सिस्टम को सुधारेंगे | बिहार में अफसरशाही बढ़ गई | महंगाई अब डायन नहीं | भौजाई हो गई | तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा

248

डब्लूसी न्यूज़ ब्यूरो पटना | मुजफ्फरपुर में राजद प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में माननीय स्पीकर व मुख्यमंत्री के बीच थोड़ी से बहस हो गई। यह देखे तो नहीं है पर सुनने में आया है।

राज्य में बढ़ गई अफसरशाही बताइए, विधानसभा अध्यक्ष की भी नहीं हो रही सुनवाई’, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को मैदान में आ गए हैं।

givni_ad1

मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही, अपने उम्मीदवार शंभू सिंह को ऐड़ी से चोटी लगाकर जिताने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रत्याशी नहीं बल्कि पूरी पार्टी लड़ेगी और आरजेडी का झंडा लहरायेगी। मंच से तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले कहा जाता था कि महंगाई डायन खाये जात है, लेकिन अब महंगाई डायन नहीं, भौजाई हो गई है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि माननीय स्पीकर व मुख्यमंत्री के बीच थोड़ी से बहस हो गई। यह देखे तो नहीं है पर सुनने में आया है। उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि एक थानेदार उनकी सुनता नहीं है। बताइये बिहार के विधानसभा अध्यक्ष की सुनवाई नहीं हो रही है। इससे पता लगता है कि राज्य में अफसरशाही कितनी बढ़ गई है। सोचिये वो हमारा और जनप्रतिनिधियों को क्या सम्मान करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश चाहते हैं कि सबकी शक्ति उनके हाथ में रहे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीट पर चुनाव हो रहा है। इसमें 23 उम्मीदवार उनके खड़े हैं। जबकि 1 पर लेफ्ट लड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को मिलकर चुनाव लड़ना होगा। जबतक, पूरी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। वे सदल नहीं होगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील किया कि शंभु सिंह को ही वोट करें।

चुनावी सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने की।

मौके पर पूर्व मंत्री रमई राम, भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम, विधायक निरंजन राय, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, अनिल साहनी, मो• इसराइल मंसूरी, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो• कारी सोएब, नंद कुमार राय, छात्र राजद नेता चंदन यादव, लाल बाबू राम गुलाम जिलानी वारशी, गणेश भारती, गीता देवी, मिथिलेश राय, इकवाल मो• समी, शंकर राय, महेंद्र विद्यार्थी, धर्मेन्द्र पटेल, जयशंकर प्रसाद यादव, सुधीर यादव , लखिन्द्र राय , मनोज राय , नितेश यादव, राईन शाहिद इकबाल मुन्ना, अभिमन्यु यादव, रेणू साहनी, डॉ• विनोद यादव, सचिन रामराय, तुलसी राय, प्रशान्त राज राहुल कुमार, जीतेन्द्र किशोर आदि उपस्थित थे।

पत्रकार | सज्जन | पटना | बिहार